एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```
अपना सुख चैन नींद सब कुछ हम गवा बैठें थें``` एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```
हर गली हर मोड़ पर दिल उन्ही को ढूंडा करता था```
हर घडी हर पल दिल उन्ही कें लिए बेचैन बेकाबू बेकरार रहता था````
आँखों से उनके रूप का ज़िक्र```कानो से आवाज़ की तारीफ़ वो करता था```
एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```
अपना प्यार भरा दिल उन्ही कें नाम कर बैठे थे``` एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```
जब पहली बार उनका हमने दीदार किया था```शायद तभी से उनसे हमने प्यार किया था``
प्यार में उनको हमने अपना माना```सब को भुला सिर्फ़ उन्ही को अपना जाना```
पर उन्होंने न तो हमे और न ही हमारे प्यार को पहचाना```
एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ``` एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```
दिल पर अपने एक मीठा ज़ख़्म लगा बैठें थे`` एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```
जो कभी सपनो में आती थी ``` जो कभी नींदें चुराती थी````
बहुत कुछ तो नहीं ``पर कुछ तो कहना ही था उनसे``
पर कुछ भी कहने में उनसे जीभ बेचारी हिचकिचाती, शर्माती, घबराती और कतराती थी```
एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```
सपनो में खुद को उन्ही का बना बैठे थे``` एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```
अब वो तो नहीं पर उनकी वो यादें```याद आतीं है```
वो दिलकश मुलाकातें``प्यार भरी वो सौगातें याद आतीं है```
वो यादें हमारी रात की नींद और दिन का चैन चुराती है```
कभी तो वो यादें हमें तडपाती हैं`` कभी हंसाती है``
तो कभी बेचैन बेकरार कर के हमें रुलाती है````
अब वो तो नहीं पर उनकी वो यादें```याद आतीं है```
एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ``` एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```
उनके लिए खुद को भुला बैठे थे ``` एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```
अब तो बस यही सोचते हैं हम ```
वो हमारें ना हुए तो इसका नहीं है हमें कोई भी गम``
हाँ पर ख़ुशी है इस बात की``की हम तो उनके हो चुके कम से कम```
एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ``` एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```
उनके लिए खुद को रुसवा कर बैठें थे`` एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```
खुद के लिये खुदा से मांग कर उन्हें`` उन्हें नहीं करेंगे हम बर्बाद``
तुम्हारें सामने आखिर भला हमारी है ही क्या औकात```
तुम जहाँ रहो```रहो तुम सदा आबाद```करेंगें खुदा से बस यही फ़रियाद```
एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ``` एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```
हसरतो में पड़ के हसरत अपनी मिटा बैठें थे`` एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```
पर अब हम अपने मोहब्बत को भुला बैठे हैं``सुख–चैन-नींद सब अपना वापस पा बैठें है```
खोया हुआ अपना``` अपना घाव लगा ही सही ``पर दिल अपना वो वापस पा बैठे है```
पर ये नहीं भूलेंगे हम की`` एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ``` एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```
उनके लिए खुद की हस्ती मिटा बैठे थे`` एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```
एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```एक बार मोहब्बत कर बैठें थें ```
~*~ @π!k€t_kum@₹_bhaarat ~*~